इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट में नंबर 1 ऐप PayTm ऐप स्टोर से गायब हो गया है। नोटबंदी के बाद से PayTM ने बहुत सारे कस्टमर्स बनाये और बहुत ज्यादा तेजी से ट्रांसक्शन्स भी करे, जाहिर है मुनाफा भी बहुत कमाया लेकिन इसी टाइम पे PayTM ऐप एप्पल ऐप स्टोर से गायब हो गया।
जानकारी मिलने तक एप्पल ने कुछ तकनिकी खराबियों के चलते इसके उपडेट न होने को लेकर ऐसे ऐप स्टोर से हटा दिया है।
PayTm ने इस बारे में कहा की जल्द ही ये ऐप एप्पल ऐप स्टोर पे उपलब्ध होगा।
हालाँकि PAyTm ने अपडेटेड ऐप अपील को मुहैया करवा दिया है लेकिन एप्पल की तरफ से अभी अप्रूवल आना बाकी है।