रिलायंस इंडस्ट्री की 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने दुनिया का सबसे सस्ता 4G फोन लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इसे ‘इंडिया का इंटेलीजेंट स्मार्टफोन’ नाम दिया है. फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले, एफएम रेडियो, टॉर्च लाइट , एसडी कार्ड स्लॉट और फोर-वे नेविगेशन सिस्टम है. यह फोन मुफ्त में मिलेगा. हालांकि, इसके लिए यूजर को 1500 रुपए का सिक्योरिटी डिपोजिट देना होगा, जो 36 महीने बाद रिफंडेबल होगा.
फीचर्स
– अल्फा न्यूमेरिक कीपैड
– 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले
– एफएम रेडियो
– टॉर्च लाइट
– हेडफोन जैक
– एसडी कार्ड स्लॉट
– फोर-वे नेविगेशन सिस्टम
– फोन कॉन्टेक्ट
– कॉल हिस्ट्री
– जियो ऐप्स
फोन की लॉन्चिंग करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि फोन फ्री में दिया जाएगा। अब वैसे यह फोन फ्री में नहीं मिल रहा है, इसके लिए 1,500 रुपये सिक्योरिटी के रूप में लिए जाएंगे। ये 1,500 रुपये तीन साल बाद ग्राहकों को वापस कर दिए जाएंगे। कुल मिलाकर कहें तो इस फोन की कीमत 1,500 रुपये है। मुकेश अंबानी ने यह भी कहा कि तीन साल बाद यूजर्स फोन को वापस करके 1,500 रुपये ले सकते हैं। इस तरह जियो का 4जी फीचर फोन फ्री मिलेगा।
Jio ने अपने यूजर्स के लिए नए पैक पेश किए, जो रेगुलर पैक से सस्ते हैं. कंपनी ने 24 और 54 रुपए के पैक पेश किए हैं. 24 रुपए में 2 दिन और 54 में एक हफ्ते की वैलिडिटी है. इसमें फ्री वॉयस कॉल, एसएमएस और डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा 153 रुपए का पैक भी पेश किया गया है. इसमें एक महीने के लिए अनलिमिटेड डाटा, वॉयस और एसएमएस दिए जाएंगे.
वहीं रिलायंस जियो के इस इवेंट की बात करें तो मुकेश अंबानी ने अपने दोनों बच्चों, ईशा अंबानी और आकाश अंबानी से इस फोन को लॉन्च करावाया है. जियो का यह 4जी फीचर फोन आवाज पर ऑपरेट करेगा यानी कि इसे आप बिना कीबोर्ड प्रेस किए भी इसे यूज कर सकते हैं.