कंज्यूमर गुड्स बनाने वाली कंपनी बिंगो टेक्नोलॉजी ने अपना पहला स्मार्ट वर्चुअल रियलिटी यानि VR हेडसेट लॉन्च कर दिया है। बिंगो वी-200 की कीमत 649 रुपये है। बिंगो वी200 वीआर बॉक्स सभी प्रमुख ऑनलाइन स्टोर्स में उपलब्ध कराया गया है। बिंगो टेक्नोलजिज प्राइवेट लिमिटेड के आधिकारी अभिनय प्रताप सिंह ने एक बयान में कहा, “बिंगो वी-200 वीआर का इस्तेमाल करना आसान है, जिसके कारण लोग इसे खरीदने के लिए आकर्षित होंगे।”
बिंगो वी-200 के फीचर्स: इस नए वीआर सेट का खास फीचर पुपील डिस्टेंस मैकेनिज्म है। इसमें एक बटन भी दिया गया है, जिससे स्फेरिकल रेजिन लेंस को अपने हिसाब से बढ़ाया-घटाया जा सकता है। आपको बता दें कि इस वीआर सेट का इस्तेमाल 4.7 इंच से 6 इंच तक के आईओएस, एंड्रायड और विंडोज स्मार्टफोन के साथ किया जा सकता है।
इससे पहले भी कई कंपनियों ने वीआर हेडसेट पेश किए हैं। शाओमी ने दिसंबर महीने में भारत में अपना मी वीआर प्ले हेडसेट लॉन्च किया था। शाओमी मी वीआर प्ले हेडसेट की कीमत 999 रुपये है। मी के इस हेडसेट में एक ‘टू-वे जिपर डिजाइन’ है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इसके जरिए हेडसेट को स्मार्टफोन से कनेक्ट करना और अलग करना आसान हो जाता है। मी वीआर प्ले में लाइक्रा मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। जो आगे की तरफ दो तरफ से खुला हुआ है जिससे इसे एडजस्ट किया जा सकता है। मी वीआर प्ले हेडसेट गूगल कार्डबोर्ड सपोर्ट करता है। इससे यूजर यूट्यूब वीडियो को 360 डिग्री और मी लाइव वीआर लाइवस्ट्रीम पर देख सकते हैं। यह हेडसेट गूगल कार्डबोर्ड कैमरा एप भी सपोर्ट करता है जिसके जरिए यूजर वीआर फोटोज क्लिक कर सकते हैं।