आज हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे हो वाकई बहुत ही काम की है। बहुत बार ऐसा होता है कि हमारा कोई दोस्त हमसे नाराज़ हो जाता है और अपने WhatsApp से हमे ब्लॉक कर देता है और हम चाह कर भी उस से सॉरी भी नही बोल पाते हैं।
ब्लॉक होने पर:
अगर आप अपने फ्रेंड के WhatsApp से ब्लॉक हैं तो आपको उसका लास्ट सीन, उसकी प्रोफाइल पिक्चर, उसका स्टेटस और आपके द्वारा मैसेज भेजने पे भी आपको सर 1 क्लिक ही दिखाई देगा।
खुद को अनब्लॉक करें:
तो दोस्तों आज हम आपकी इस समस्या का समाधान निकल कर लाये हैं जो कि बहुत ही आसान है जिसके लिए आपको बस थोड़ा सा ध्यान देना है और नीचे दिए गए स्टेप्स के हिसाब से काम करना है:
1. खुद को अनब्लॉक करने के लिए अपना WhatsApp खोलें
2. WhatsApp –> Settings–>Delete अकाउंट पर जाएं, यहाँ पे आपका WhatsApp नंबर डालें।
3. अब आपका डालने के बाद अपने WhatsApp असककॉउंट को डिलीट कर दें।
4. अब आप अपने फ़ोन कि सेटिंग्स में जेक whatsapp को अनइंस्टाल कर दें।
5. अब फ़ोन को रीस्टार्ट कर दें।
6. अब प्लेस्टोर में जाके फिर से WhatsApp को इंस्टाल करें और अपने WhatsApp द्वारा बताये गए निर्देशों द्वारा अपने नंबर को लॉगिन करें।
7. इस तरह आप देखेंगे कि आप अपने फ्रेंड के WhatsApp से अनब्लॉक हो चुके हैं।
* इस प्रक्रिया को अपनाने से आपके WhatsApp का पहले का बैकअप नही रहेगा।